सैफ पर हमले के बाद 2 घंटे गार्डन में छिपा रहा, अब 19 जगह मिले फिंगरप्रिंट

Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हमला मामले में घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए आरोपी को अभिनेता के बांद्रा में मौजूद उनके घर पर लेकर गई. अधिकारी ने बताया कि 20 अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब साढ़े पांच बजे चार पुलिस वैन में ‘सतगुरु शरण’

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हमला मामले में घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए आरोपी को अभिनेता के बांद्रा में मौजूद उनके घर पर लेकर गई. अधिकारी ने बताया कि 20 अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब साढ़े पांच बजे चार पुलिस वैन में ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग पहुंची और एक घंटे तक परिसर में रही. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर के साथ सामने के गेट से बिल्डिंग में दाखिल हुई. बाद में वे उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन भी ले गए, जहां से उसने दादर के लिए ट्रेन पकड़ी थी.

पुलिस आरोपी को उस बगीचे के पास भी ले गई जिसके बाहर एक जगह पर वह हमले के बाद सोया था. अधिकारी ने कहा कि क्राइम वाली जगह पर घटना का नाट्य रूपांतरण करने और कड़ियों को जोड़ने के लिए पुलिस हर उस जगह पर गई जहां आरोपी मौके से भागते समय गुजरा था. इसके बाद पुलिस फाकिर को वापस बांद्रा थाने ले आई, जहां अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे. बांद्रा स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

सीन रिक्रिएट के दौरान क्राइम ब्रांच के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर थी. बताया जा रहा है कि फोरेंसिक टीम ने सैफ के घर के बाथरूम की खिड़की, शाफ्ट और सीढ़ियों से लगभग 19 फिंगर प्रिंट इकट्ठा किए हैं. इसके अलावा एक रिपोर्ट में यह भी दावा है कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर घुसा था और हमले के बाद यहीं से वापस भी निकला.

#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Police brought Mohammad Shariful Islam Shehzad, the accused in the Saif Ali Khan attack case to the National College Bus Stop to recreate the crime scene. pic.twitter.com/KNFmLFoHrO

— ANI (@ANI) January 21, 2025

16 जनवरी को अभिनेता को गुरुवार की तड़के एक चोर से लड़ने की कोशिश में कई बार चाकू घोंपा गया था. अभिनेता को चाकू के छह घाव लगे, जिनमें से दो गंभीर बताए जा रहे हैं क्योंकि वे उनकी रीढ़ के करीब हैं. यह घटना सुबह 2:15 बजे हुई जब चोर कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस आया और उनके घरेलू सहायक पर हमला किया और फिर जब सैफ ने दखल दिया तो उस पर हमला कर दिया.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक डॉक्टरों ने उनके घाव से 2.5 इंच का चाकू निकाला. सर्जरी के बाद अभिनेता को अब आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं. 20 जनवरी को मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम ने अभिनेता को एक और दिन निगरानी में रखने का फैसला किया. मुंबई पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है और बयान दिया है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है जो अवैध रूप से भारत में घुसा था.

हमलावर की पहचान मोहम्मद शहजाद के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश में रहने के दौरान राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती चैंपियन था. इससे पहले शहजाद ने अपने बयान में कहा था कि उसे अभिनेता की पहचान के बारे में पता नहीं था. रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किए जाने के बाद वह पुलिस हिरासत में है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

साहित्य तक बुक कैफे टॉप 10: नए कथाकारों की धमक से समृद्ध रहा वर्ष 2024; हिंदी के 10 श्रेष्ठ उपन्यास हैं ये

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now